भाजपा जिलाध्यक्ष राजेश सपरा ने जानकारी देते हुए बताया कि भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष ओमप्रकाश धनखड़ द्वारा जगाधरी के हुड्डा सेक्टर-17 में प्लाट नम्बर 1-पी में भाजपा के नवनिर्मित जिला कार्यालय यमुना कमल का उद्घाटन किया गया।
इस अवसर पर संगठन महामंत्री रविन्द्र राजू, स्कूल शिक्षा मंत्री कंवरपाल, विधायक घनश्यामदास अरोड़ा, भाजपा जिलाध्यक्ष राजेश सपरा, भाजपा जिला प्रभारी धूमनसिंह किरमिच, मेयर मदन चौहान, चेयरपर्सन रोजीमलिक आंनद सहित भाजपा के नेतागण पदाधिकारी व कार्यकर्ता उपस्थित रहे, यह भाजपा कार्यालय सभी आधुनिक सुविधाओं से लैस है।
भाजपा प्रदेशाध्यक्ष ओमप्रकाश धनखड़ ने कहा कि संगठन को चलाने के लिए लिए 5 ‘क’ अर्थात् कार्यकर्ता, कार्यक्रम, कार्यालय, कोष तथा कार्यशैली जरूरी होते हैं। लेकिन भाजपा के 6 क जरूरी हैं और छठा क है कमल। जिला यमुनानगर का यह कार्यालय अपने आप में अद्भुत है इसके एक तरफ गुरु का मंदिर गुरु द्वारा और दूसरी तरफ शिक्षा का मंदिर और बीच में एक सेवा का मंदिर हमारा कार्यालय यमुना कमल स्थित है। हरियाणा के सभी 22 जिलों में भाजपा कार्यालयों का निर्माण किया जा रहा है।
कमल हमारी प्रेरणा का कुञ्ज हैं और इससे प्रेरणा लेकर कार्यकत्र्ता कार्यालय से योजना बना कर लोगों के घर-घर पहुंचेंगे और योजनाओं का लाभ उन्हें दिलवाने का काम करेंगे। कार्यालय कार्यकत्र्ता के लिए कर्मक्षेत्र का केंद्र बिंदु होता है। पहले कहावत थी प्यासा कुंए के पास जाता था लेकिन अब हमने वो कहावत बदल दी है। अब कुआ प्यासे के पास जाता है और उसकी दु:ख तकलीफ दूर करता है।
थैलिसिमियां के रोगी को 2500 रुपए महिना पेंशन, आयुष्मान भारत, जीवन ज्योति बीमा योजना, सडक़ बीमा योजना, व्यापारी सम्मान योजना, किसान मानधन योजना, परिवार पहचान पत्र योजना, चिरायु आरोग्य कार्ड जैसी सैकड़ों योजनाओं का लाभ लोगों को दिलवा कर उनको सशक्त करने का काम भाजपा की प्रदेश सरकार द्वारा किया जा रहा है।