भाजपा सरकार पर सीबीआई व अन्य एजेंसियों का दुरुपयोग लगाने के आरोप कांग्रेस व आम आदमी पार्टी द्वारा लगाने पर गृह मंत्री अनिल विज ने कड़ी प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि “अब इनको तो रस्सी का भी सांप नजर आने लगा है”।
उन्होंने कहा कि कांग्रेस का कोई मुख्यमंत्री हो, राहुल गांधी हो या कोई और नेता हो। इन सबको एजेंसियों का भय सताने लगा है और एजेंसियों का भय उन्हीं को होता है जिन्होंने गलत काम किए हों। जिन्होंने गलत काम नहीं किया वह कंबल तान कर सोते हैं।
उन्होंने कहा कि यह बार-बार रोज प्रतिदिन बोल रहे हैं और इन्होंने बारी लगा रखी है कि रोज एक दिन एक नेता बोलेगा और किसी दिन राहुल गांधी स्वयं बोलेंगे।
गृह मंत्री अनिल विज ने कहा कि ईडी और सीबीआई देश की सर्वोच्च एजेंसियां है जिन्होंने अपनी मेहनत से नाम कमाया है और विपक्षी दल उनका नाम खराब करना चाहते हैं। एजेंसियां किसी के दबाव में काम नहीं करती और वह स्वतंत्र काम करते हैं।
यदि इन्होंने गलत काम नहीं किया तो इन्हें किस बात की चिंता है। यदि एजेंसियां कोई जांच कर रही है तो विपक्षी दलों को जांच करने देनी चाहिए।
गृह मंत्री अनिल विज ने कहा कि जब से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सरकार आई है, किसानों और खेतों की ओर सबसे ज्यादा ध्यान दिया गया है।
किसान खुशहाल हो, खेतों में फसलें लहलहाए, घरों में मेहनताना ठीक मिले, इसके लिए मोदी सरकार लगातार काम कर रही है। विपक्ष का काम बोलना है और अपने राज में विपक्ष ने किसानों के लिए कुछ नहीं किया।