हरियाणा के गृह एवं स्वास्थ्य मंत्री श्री अनिल विज ने कहा कि “हरियाणा से कबूतरबाजी को पूरी तरह से खत्म करेंगे, इस मामले में छोटा या बड़ा, जो भी होगा, उसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।“
पत्रकारों से बातचीत के दौरान श्री विज ने कहा कि लोग अपनी मेहनत की कमाई, अपनी जमीन, जेवर, मकान तक बेचकर विदेश जाने के लिए पैसे देते हैं और यह कबूतरबाज लोगों से खिलवाड़ करते हैं। हरियाणा में इन सबको कुचलकर खत्म किया जाएगा।
गृह मंत्री अनिल विज ने कहा कि कबूतरबाजी के केस हरियाणा में बढ़ते जा रहे हैं और पहले भी उन्होंने आईजी भारती अरोड़ा के नेतृत्व में एसआईटी बनाई थी। तब एसआईटी ने 589 लोगों को गिरफ्तार कर इस पर लगाम लगाई थी।
अब दोबारा मामले आ रहे हैं इसलिए अम्बाला रेंज के आईजी सिबास कबिराज के नेतृत्व में एसआईटी गठित की गई है जिसमें अम्बाला के एसपी जश्नदीप सिंह रंधावा और कैथल के एसपी अभिषेक जोरवाल शामिल है।
उन्होंने कहा कि एसआईटी ने काम करना शुरू कर दिया है और एक टोल फ्री नंबर 8053003400 जारी किया है जिस पर लोग अपनी शिकायतें दर्ज करवा सकते हैं। जब से टोल फ्री नंबर जारी किया है तब से आठ शिकायतें भी आ चुकी हैं।
इसमें पुराने 165 पेंडिंग केसों को भी एसआईटी ने निगरानी में लिया है। यह फैसला भी किया गया है कि एसआईटी के साथ हर जिले में डीएसपी हैडक्वार्टर नोडल अधिकारी होगा और एसआईटी उनके संपर्क में रहकर कार्रवाई करेगी।