गृह मंत्री विज ने कहा कि उन्होंने अम्बाला छावनी में नेता जी सुभाषचंद्र बोस पार्क बनवाया, आज दूर-दूर से बसें भरकर पार्क में आती है और लोग पिकनिक मनाते हैं। लोग पहले सुभाष पार्क के पास नाक बंद करके निकलते थे और आज वहां रिश्ते तय हो रहे हैं।
उन्होंने छावनी में मल्टी लेवल पार्किंग बनवाई ताकि ट्रेफिक बेहतर हो सके। अब लिफ्ट लगाने के टेंडर भी हो चुके हैं। जल्द दो लिफ्ट यहां लगाई जाएगी। बड़े-बड़े शहरों की दर्ज पर यहां कार पार्किंग होगी।
इसी तरह पहले छोटे-छोटे कार्यों के लिए शहर एसडीएम कार्यालय जाना पड़ता था, मगर उन्होंने अम्बाला छावनी को सब डिवीजन बनाया और आज हमारा अपना एसडीएम है। उन्होंने यहां लघु सचिवालय बनवाया और लगभग 30 कार्यालय इस सचिवालय में चल रहे हैं।
गृह मंत्री अनिल विज ने कहा कि 1857 की क्रांति का जन्म अम्बाला छावनी में हुए और शहीदों को श्रद्धांजलि देने के लिए 500 करोड़ रुपए की लागत से शहीद स्मारक बनाया जा रहा है। साइंस का ज्ञान देने के लिए यहां साइंस म्यूजियम बनाया जा रहा है। छावनी में बैंक स्कवेयर व शापिंग माल बनाकर दिया जा रहा है।
युवा पीढ़ी भटक न जाए और युवाओं को खेलों की ओर आकर्षित करने के लिए फीफा एप्रूव्ड फुटबाल स्टेडियम बनाया जा रहा है। यहां ऑल वेदर स्वीमिंग पूल बनाया जहां राष्ट्रीय स्तर के खेलों इंडिया मुकाबले हुए।
यदि संभव होगा तो यहां अंतरराष्ट्रीय स्तर के मुकाबले हो सकते हैं। उन्होंने बैडमिंटन हॉल बनवाकर दिया। लोग सेहत के प्रति जागरूक हो रहे हैं और उन्होंने जगह-जगह योगा हॉल बनाकर दिए हैं। सुभाष पार्क के पास भी योगा हॉल बनाया गया है।
हमारा सिविल अस्पताल पहले छोटा सा था जहां केवल पट्टी करने की सुविधा थी। एक बार वह बीमार हो गए और वह पीजीआई में दाखिल थे। उस समय भूपेंद्र सिंह हुड्डा मुख्यमंत्री थे, वह पीजीआई चंडीगढ़ में उनका हाल जानने के लिए आए।
उन्होंने सीएम से कहा कि “उनके शहर के लोगों को दिक्कत है और उनके शहर में अच्छा अस्पताल नहीं है। सीएम ने कहा वह अस्पताल बना देंगे मगर तुम कांग्रेस के खिलाफ बोलना बंद कर दो, मैंने कहा बनाना तुम्हारा धर्म है, वह विपक्ष में हूं, मेरा धर्म है कि मैं सरकार की कमियां गिनाऊं, तुम अपना धर्म निभाओं या न निभाओं मैं अपना धर्म निभाउगा।“ हमारा अस्पताल नहीं बनाया गया।
2014 में हमारी सरकार आई तो स्वास्थ्य विभाग मुझे मिला। मैने सबसे पहले अम्बाला छावनी सिविल अस्पताल बनाने के निर्देश दिए। आज यहां बेहतरीन सिविल अस्पताल है जहां हर प्रकार के ईलाज की सुविधा उपलब्ध है। यहां कैंसर अस्पताल भी बनाया गया। अम्बाला छावनी में एनसीडीसी लैब नग्गल में बनाई जा रही है जहां आधुनिक टेस्ट सुविधा उपलब्ध होगी। इसी तरह डेयरी शिफ्ट करने के लिए 20 एकड़ जमीन खरीदकर दी गई है। यहां बेहतरीन डेयर काम्पलेक्स बनाकर दिया जाएगा।