हरियाणा के गृह एवं स्वास्थ्य मंत्री श्री अनिल विज ने कहा कि काम करना मेरा जुनून है और अम्बाला छावनी ही नहीं पूरे हरियाणा के लिए मैं काम कर रहा हूं। उन्होंने कहा मैं विकास के लिए काम करता करता हूं और लोगों के लिए काम करता हूं।
विज गुरूवार देर शाम शास्त्री कालोनी में शास्त्री कालोनी से लेकर बंधुनगर तक एक करोड़ रुपए की लागत से तैयार नवनिर्मित रोड का उद्घाटन के उपरांत अपार जनसमूह को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने रोड निर्माण के लिए शास्त्री कालोनी निवासियों की पीठ-थपथापते हुए कहा कि छावनी में उनके द्वारा करोड़ों रुपए के कार्य करवाए मगर इस सडक़ का विशेष महत्व है।
यह सडक़ सुंदर लगे, गुणवत्ता पूर्वक बने, पेड़-पौधे लगे इसके लिए शास्त्री कालोनी के लोगों ने स्वयं खड़े होकर रोड बनाई है। इसके लिए वह कालोनी निवासी विपिन खन्ना का विशेष रूप से आभार व्यक्त करते हैं जिन्होंने रोड बनाने के एक-एक काम के लिए सबसे ज्यादा भाग-दौड़ की। वह सभी की तरफ से विपिन खन्ना का स्वागत और धन्यवाद करना चाहते हैं।
गृह मंत्री अनिल विज ने कहा कि हमने शास्त्री कालोनी के पास इस एक सडक़ का उद्घाटन किया है जोकि काफी महत्वपूर्ण सडक़ है जो इस क्षेत्र की रेलवे कालोनी, पीएनटी कालोनी, चंद्रपुरी, सुंदर नगर, शाहपुर, मच्छौंडा, घसीटपुर, रेल विहार एवं अन्य कई क्षेत्रों को जोड़ती है। एक करोड़ रुपए की लागत से रोड तैयार की है। गौरतलब है कि एक करोड़ रुपए की लागत से तैयार रोड पर तिरंग रंग की लाइट भी लगाई गई है जोकि रात्रि में आकर्षण का केंद्र है।
इस अवसर पर शास्त्री कालोनी परिवार रेजिडेंस सोसाइटी के पदाधिकारियों की ओर से गृह मंत्री अनिल विज को पगड़ी पहनाकर एवं गदा व शाल भेंट कर उनका अभिनंदन भी किया। गृह मंत्री ने शास्त्री कालोनी परिवार की नई डायरैक्टरी का विमोचन भी किया। इस अवसर पर सोसाइटी से कपिल विज, विपिन खन्ना, राजेश, बलित नगपाल, डा. हर प्रकाश के अलावा भाजपा नेता राजीव गुप्ता डिम्पल, किरणपाल चौहान, अजय पराशर, विजेंद्र चौहान, बब्बू सोनी, बीएस बिंद्रा, सुरेंद्र तिवारी के अलावा बड़ी संख्या में पार्टी कार्यकर्ता व अन्य लोग मौजूद रहे।