हरियाणा के पंचकूला में हुक्का बार के नाम पर नशा परोसे जाने के मामले में बड़ा खुलासा हुआ है। बारों में पुलिस की शह पर हर्बल हुक्का के नाम पर निकोटीन परोसा जा रहा था।
इसका खुलासा ड्रग कंट्रोलर की रिपोर्ट में हुआ है। विज ने इस रिपोर्ट पर देर रात हुक्का बारों में कराई रेड में कई जगह इसकी पुष्टि हुई है।
रेड के दौरान पुलिस ने कई बार संचालकों को हिरासत में लिया है।
सेक्टर-5 थाना पुलिस की भूमिका संदिग्ध मिली है, जिसकी विज अपने स्तर पर जांच करा रहे हैं।
गृह एवं स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज को कुछ दिनों से शिकायत मिल रही थी कि पंचकूला के हुक्का बारों में हर्बल के नाम पर निकोटीन परोसा जा रहा है।
इस शिकायत पर उन्होंने सुबह ही ड्रग, पुलिस और स्वास्थ्य विभाग की संयुक्त टीम का गठन कर बारों में रेड कराई, लेकिन पुलिस ने दोपहर बाद ही बार संचालकों को यह कहकर छोड़ दिया कि हुक्का में निकोटीन नहीं मिला।