April 18, 2025
accident
देश की राजधानी दिल्ली से सटे बहादुरगढ़ में भारतीय सेना का युद्ध टैंक दुर्घटनाग्रस्त होने का मामला सामने आया है। हादसा केएमपी एक्सप्रेसवे के पास आसौदा टोल प्लाजा के पास हुआ है। जहां अंबाला से चेन्नई जा रहे भारतीय सेना का युद्ध टैंक अचानक ट्रांसपोर्ट ट्रक से सड़क पर आ गिरा।
गनीमत यह रही कि इस दुर्घटना में कोई घायल नहीं हुआ। हालांकि सेना के टैंक के सड़क के बीचों बीच आ गिरने से थोड़ा यातायात जरूर प्रभावित हुआ। लेकिन बाद में आसौदा थाना पुलिस मौके पर पहुंची और टैंक को थोड़ा साइड में करवाया गया ।
जानकारी के अनुसार हरियाणा के अंबाला से चेन्नई भारतीय सेना का टैंक ट्रांसपोर्ट ट्रक पर लाद कर ले जाया जा रहा था लेकिन जब वह केएमपी पर स्थित आसौदा टोल प्लाजा पार करके 1 किलोमीटर ही पहुंचा था कि जिस लोहे की चैन से वह बांधा गया था वह अचानक टूट गई।
जिससे भारतीय सेना का युद्ध टैंक सड़क के बीचो बीच आ गिरा। गनीमत यह रही कि इस हादसे में कोई घायल नहीं हुआ। लेकिन भारतीय सेना का युद्ध टैंक इस तरह से सड़क के बीचो-बीच आखिर कैसे आ गिरा, इस मामले की जांच पुलिस और सेना के अधिकारी कर रहे हैं।
झज्जर जिले के एसपी अर्पित जैन ने हमारे संवाददाता को फोन पर बताया कि बताया कि अंबाला कैंट से चेन्नई भारतीय सेना के 3 युद्ध टैंको को अलग-अलग ट्रकों पर लाद कर ले जाया जा रहा था। लेकिन इसी बीच लोहे की चैन टूटने के कारण सेना का एक टैंकर केएमपी एक्सप्रेसवे के बीचो-बीच आ गिरा।
हादसे की सूचना अंबाला कैंट के अधिकारियों को झज्जर पुलिस की तरफ से दे दी गई है। सेना के अधिकारी सुबह के समय यहां पहुंचेंगे और टैंक को वापस ट्रांसपोर्ट ट्रक पर लादकर वापस चेन्नई की तरफ रवाना किया जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *