पंजाबी सिंगर सिद्धू मुसेवाला हत्याकांड में मास्टर माइंड गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई को अब गुरुग्राम पुलिस ने प्रोडक्शन वारंट पर लाने के प्रयास शुरू कर दिए है।
उसके गुर्गो काफी वक्त से इलाके में सक्रिय है।पिछले एक वर्ष में उसकी गैंग पर गुरुग्राम व आसपास के जिलों में कई अपराधिक मामले दर्ज हुए।
इसमें सबसे चर्चित शराब कारोबारी से नेता बने परमजीत ठकरान और उसके भाई सुजीत ठाकरान की हत्या का मामला है।
लॉरेंस के खास गुर्गे अजय खोड़ ने अपने साथियों के साथ मिलकर पिछले साल 25 फरवरी को दोनों भाईयों के घर के पास ही गोलियों से भून दिया था, जिसमें लॉरेंस बिश्नोई की भूमिका भी सामने आई थी।
इसके अलावा उसके कई शराब कारोबारियों से ना केवल फिरौती वसूली, बल्कि कई जगह फायरिंग भी कराई। गुरुग्राम पुलिस इन सभी मामलों में लॉरेंस से पूछताछ करना चाहती है। साथ ही पुलिस से बचकर छुपे उसके गुर्गो की जानकारी भी जुटाने की कोशिश की जाएगी।
लॉरेंस फिलहाल पंजाब की जेल में बंद है। पिछले कुछ माह से वह पंजाब, दिल्ली और राजस्थान की पुलिस के रिमांड पर चल रहा था।