हरियाणा में ईस्टर्न पेरिफेरल एक्सप्रेस-वे (KGP) से पलवल-अलीगढ़ रोड को जोड़ने के लिए इंटरचेंज बनाए जाने की योजना पर काम शुरू कर दिया गया है।
हालांकि इंटरचेंज बनाने के निर्देशों के साढ़े 4 साल बाद काम शुरू हो पाया है, परंतु इंटरचेंज बनने से पलवल शहर को जाम और प्रदूषण से राहत मिलने की उम्मीद दिखाई देने लगी है।
अलीगढ़ रोड पर पेलक गांव के निकट करीब 8 एकड़ में बनने वाले इंटरचेंज का कार्य दिसंबर 2023 तक पूरा कर करने का लक्ष्य है।
इंटरचेंज बनने के बाद गुरुग्राम, मानेसर, जयपुर हाईवे से उत्तर प्रदेश जाने वाले वाहन पलवल शहर में प्रवेश नहीं करेंगे।
इससे जिले के बैसलात व खादर के गांवों के लोगों को KGP पर चढ़ने के लिए पलवल नहीं आना पड़ेगा।