भारत रत्न संविधान निर्माता डॉ. भीमराव अंबेडकर की 132वीं जयंती पर जिला स्तरीय कार्यक्रम का आयोजन गाबा अस्पताल के पीछे अंबेडकर नगर स्थित डा. बीआर अंबेडकर भवन में किया गया। डा. बीआर अंबेडकर चेरिटेबल सोसायटी द्वारा आयोजित कार्यक्रम में पूर्व परिवहन मंत्री एवं राज्यसभा सांसद कृष्ण लाल पंवार व नगर निगम मेयर मदन चौहान ने मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत की।
कार्यक्रम में मेयर मदन चौहान के आग्रह पर सांसद कृष्ण लाल पंवार ने 11 लाख रुपये डा. अंबेडकर भवन के विकास, 11 लाख रुपये गुरु नानक खालसा कॉलेज रोड स्थित गुरु रविदास मंदिर के विकास और पांच लाख रुपये जगाधरी अशोक विहार कॉलोनी स्थित अंबेडकर भवन के विकास के लिए देने की घोषणा की। इस दौरान मेयर चौहान ने डा. अंबेडकर जी की प्रतिमा पर अपने निजी खर्च से छत्र बनवाने की घोषणा की। कार्यक्रम में परीक्षाओं में अव्वल स्थान पर आने वाले विद्यार्थियों को राज्यसभा सांसद पंवार व मेयर चौहान ने पुरस्कार देकर सम्मानित किया। कार्यक्रम के दौरान अनेक संतों व वक्ताओं ने बाबा साहेब के जीवन पर प्रकाश डाला। नन्हें बच्चों ने सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति देकर व संतों व कलाकारों द्वारा भजन कीर्तन से डा. अंबेडकर की शिक्षाओं को बखान किया।