November 22, 2024

पुलिस अधीक्षक मोहित हाण्डा ने पत्रकारों को संबोधित करते हुए बताया कि अपराध शाखा – 2 की टीम ने 10 अप्रैल को लूट की नीयत से फैक्ट्री में घुसकर एक व्यक्ति की हत्या कर पैसे व मोबाइल लूटने के मामले में एक आरोपी को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है।

आरोपी की पहचान ठुनकारी लाल उर्फ सन्नी उर्फ मिरिंडा पुत्र व्यास वासी विशाल कॉलोनी नजदीक हरमिलाप मंदिर जगाधरी के रूप में हुई। आरोपी को आज माननीय न्यायालय में पेश कर रिमांड पर लिया जाएगा।

पुलिस अधीक्षक ने जानकारी देते हुए बताया कि आकाश गोयल पुत्र आशाराम गोयल वासी अमर विहार कॉलोनी जगाधरी ने एक शिकायत दर्ज करवाई की उसकी जोगिंदर विहार जगाधरी में बबीता इंटरप्राइजेज के नाम से ऐसिड केमिकल की ट्रेडिंग फर्म है। वहाँ पर उसने दफ्तर व गोदाम बनाया हुआ है। वहां पर केमिकल के ड्रम कैनी व टंकी रखी रहती है। दिन में काम करके वह ताला लगा कर कर आ जाते हैं और रात को शाम 8:00 से सुबह 8:00 तक रवि कश्यप पुत्र सपूटी राम वासी लोधा पुर जिला आजमगढ़ उत्तर प्रदेश कमरे में आकर सोता था व गोदाम की देख रहे करता था।

9 अप्रैल को शाम को वह गेट का ताला लगाकर घर चला गया और उसके बाद रवि आकर गोदाम में आकर सो गया। जब उसने 10 अप्रैल को सुबह 9:00 बजे अपने गोदाम पर आया तो उसने देखा कि रवि कश्यप घायल अवस्था में बेसुध हालत में चारपाई पर लेटा हुआ था। जिसको तुरंत सिविल हॉस्पिटल जगाधरी में ले जाया गया। वहां से डॉक्टर ने इसको चंडीगढ़ का रेफर कर दिया। लेकिन इलाज के दौरान रवि कुमार की मृत्यु हो गई। उन्होंने बताया कि इस वारदात के दौरान मृतक रवि कुमार का मोबाइल फोन व उसके दफ्तर में में रखे पैसे गायब थे। मामले की गंभीरता को देखते यह मामला अपराध शाखा -2 को आगामी कार्रवाई के लिए दिया गया।

अपराध शाखा -2 की टीम ने तुरंत कार्रवाई करते हुए साइबर सेल की सहायता व सीसीटीवी फुटेज के आधार पर आरोपी ठुनकारी लाल को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। पूछताछ पर आरोपी ने बताया कि उसने यह वारदात उसने पैसे लूटने की नियत से की थी। आरोपी को पुलिस रिमांड पर लिया जाएगा। रिमांड के दौरान आरोपी से वारदात में प्रयोग किया गया सामान बरामद किया जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *