
हरियाणा के मंत्री संदीप सिंह को मंत्रिमंडल व हरियाणा ओलंपिक एसोसिएशन के अध्यक्ष पद से हटाने की मांग को लेकर 12 अप्रैल को प्रदेश भर में जिला स्तर पर सामूहिक उपवास कार्यक्रम रखे गए। हिसार के DC ऑफिस में सुबह 10 बजे से महिलाओं ने उपवास रखा।
जनवादी महिला समिति की जिला अध्यक्ष शकुंतला जाखड़ ने कहा कि आरोपी मंत्री संदीप सिंह की बर्खास्तगी एवं गिरफ्तारी की मांग को लेकर आंदोलन चल रहा है।
मंत्री के खिलाफ गैर जमानती धाराओं में एफआईआर दर्ज हुए 104 दिन हो गए हैं परंतु अब तक चंडीगढ़ पुलिस द्वारा चालान पेश नहीं किया गया है। हरियाणा सरकार संदीप सिंह को बचा रही है।
भाजपा सरकार ने आरोपी मंत्री संदीप सिंह को न तो मंत्रिमंडल से हटाया है और न ही गिरफ्तारी की है। चंडीगढ़ पुलिस ने मंत्री संदीप सिंह की ब्रेन मैपिंग के लिए चंडीगढ़ कोर्ट में याचिका दाखिल की है।
जिसकी 13 अप्रैल को कोर्ट में सुनवाई है। इस पूरे मामले में भाजपा सरकार मंत्री संदीप सिंह को बचाने के लिए हर औच्छा हथकंडा अपना रही है।