हरियाणा के गुरुग्राम की एक हाइप्रोफाइल सोसाइटी में रहने वाली बुजुर्ग महिला को उसके इंस्टाग्राम दोस्त ने ही इस तरह जाल में फंसाया कि वह 2 करोड़ रुपए लुटा बैठी।
शातिर ने महिला को महंगा गिफ्ट भेजने का झांसा दिया था। गिफ्ट पाने की चाह में महिला ने अपना घर बेच दिया। गहने गिरवी रख दिए।
इतना ही नहीं, रिश्तेदारों से पैसे उधार तक ले लिए। ठगी का पता चलने पर उसके बेटों ने पुलिस को शिकायत दी। मानेसर साइबर थाना पुलिस ने फ्रॉड का केस दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है।
मूलरूप से दक्षिण भारत की रहने वाली 61 साल की पीड़ित महिला गुरुग्राम के सेक्टर-86 स्थित एक हाइप्रोफाइल सोसाइटी में रहती है। महिला के पति की मौत हो चुकी है।
उसके बच्चों की शादी हो चुकी है। कुछ समय पहले इंस्टाग्राम के जरिए उसकी बात एलेक्स नाम के एक व्यक्ति के साथ हुई थी।
उसने खुद को ब्रिटिश एयरलाइंस में पायलट बताया था। आरोपी एलेक्स ने महिला को बातों में उलझाकर उसका मोबाइल नंबर ले लिया। इसके बाद उसने वॉट्सऐप के जरिए उससे बातचीत शुरू कर दी।