November 24, 2024

पुलिस अधीक्षक अम्बाला जशनदीप सिहँ रंधावा ने जिला अम्बाला के पुलिस थानों में माल मुकदमा में जमा वाहनों का निरीक्षण करने उपरान्त निर्देश दिए कि जो वाहन लम्बे समय से पुलिस थानों/चैकियांे में खड़े हैं और उनके मालिकों को सूचना देने उपरान्त भी वाहन मालिक वाहन लेने नहीं आए, ऐसे सभी वाहनों का माननीय न्यायालय से निपटारा करवाकर उपायुक्त महोदय अम्बाला के माध्यम से मनोनित समिति का गठन करवाकर बोली करवाई जाए और राशि सरकारी खजाना में जमा करवाई जाए।

11 अप्रैल 2023 को नियमानुसार कार्यवाही करते हुए मनोनित समिति के सदस्यों जिला निरीक्षक अम्बाला श्री अनन्त राम, तहसीलदार श्री मनीष, उप-मण्डल अधिकारी मकैनिक्ल पी0डब्ल्यू0डी0 विभाग अम्बाला श्री अजयन्त कुमार, जिला नाजर अम्बाला श्री विजय कुमार, हरियाणा राज्य परिवहन एम0 डब्ल्यू0 श्री अनिल शर्मा की उपस्थित में पुलिस डी0ए0वी0 पब्लिक स्कूल के सामने खाली जगह में 312 वाहनों जिनमें 302 दो पहिया वाहन, 01 कार, 01 टाटा मैजिक, 01 ट्रक, 01 टैªक्टर ट्राली, 03 तीन पहिया वाहन की 34 लाख 23 हजार रूपये की बोली करवाई गई जिसमें अलग-अलग राज्यों व जिलों से लगभग 30 बोलीदाताओं ने भाग लिया। सम्बन्धित राशि को सरकारी खजाना में जमा करवाया जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *