पूर्व सीएम चौ.ओमप्रकाश चौटाला के उस बयान पर भाजपा प्रदेशाध्यक्ष ओमप्रकाश धनखड़ ने चुटकी ली है जिसमें चौटाला ने भाजपा के खिलाफ सभी विपक्षी दलों को एकजुट होने का संदेश दिया है। इसी सवाल का तपाक से जवाब देते हुए कहा कि कांग्रेस और इनेलो का डीएनए अलग-अलग है जोकि आपस में मेल नहीं खाता।
धनखड़ ने कहा कि इनेलो भाजपा के साथ तो आ सकती है लेकिन कांग्रेस के साथ कतई नहीं। धनखड़ झज्जर के गांव डीघल में अमित डीघल द्वारा आयोजित कार्यक्रम में शामिल होने पहुंचे थे। यहां उन्होंने न सिर्फ अमित डीघल के कार्यालय उद्घाटन किया,बल्कि अमित डिघल की तरफ से उन छात्राओं को साईकिल भी वितरित की जोकि गांव से कई-कई किलोमीटर दूर
स्कूल-कॉलेज में पढऩे जाती है।
इस दौरान उन्होंने जेजेपी छोडऩे वाले करीब पांच दर्जन कार्यकर्ताओं को भाजपा में भी शामिल कराया। यहां बाद में मीडिया के रूबरू होकर धनखड़ ने किसानों से आहवान किया कि वह विपक्ष के बहकावे मे आकर अपनी फसलों पर ट्रैक्टर न चलाए। उन्होंने कहा कि किसानों के लिए कांग्रेस के वहीं नेता पचास हजार रूपए प्रति एकड़ मुआवजा दिए जाने की मांग कर रहे है जिनके कार्यकाल में किसानों को ढाई-ढाई रूपए के चैक मुआवजे के रूप में दिए जाते थे।