November 24, 2024

हरियाणा पुलिस ने गुमशुदा/बन्धक/शोषित व्यक्तियों/महिलाओं/बच्चों को ढूँढकर परिजनों तक पहुँचाकर उनकी मुस्कान लौटाने के लिए 01 अप्रैल 2023 से विशेष अभियान चलाया जा रहा है। जिला अम्बाला में पुलिस अधीक्षक अम्बाला जशनदीप सिहँ रंधावा के कुशल मार्गदर्शन में अम्बाला पुलिस द्वारा भी गुमशुदा/बन्धक/शोषित व्यक्तियों/महिलाओं/बच्चों को ढूँढकर उनके परिजनों तक पहुँचाने और उनकी मुस्कान लौटाने के लिए विशेष अभियान चलाया गया है।

इस अभियान के दौरान अम्बाला पुलिस ने 01 अप्रैल 2023 से 07 अप्रैल 2023 के दौरान 04 नाबालिग बच्चों व 02 (दो महिलाओं) को ढूँढकर उनके परिजनों के सुपुर्द कर उनकी मुस्कान लौटाने का सराहनीय कार्य किया है। इस अभियान के दौरान थाना शहजादपुर में दर्ज 01 मामला, सदर अम्बाला में 01, पंजोखरा में 01, नारायणगढ़ में दर्ज 03 मामलों में कुल 06 गुमशुदा को ढूँढकर उनके परिजनों को सौंपा गया है।

पुलिस अधीक्षक अम्बाला ने आमजन से अपील करते हुए कहा कि यदि उन्हें सम्बन्धित बारे कोई जानकारी मिलती है तो उसकी सूचना तुरन्त पुलिस को डायल 112 नम्बर पर देकर उनके परिजनों की मुस्कान लौटाने में पुलिस को पूर्ण सहयोग करें।

पुलिस अधीक्षक अम्बाला ने सभी पर्यवेक्षण अधिकारियों, प्रबन्धक थाना, पुलिस चैकी इन्चार्ज को निर्देश दिए है कि वह थानाधिकार क्षेत्रों में आमजन से बेहतर तालमेल बनाते हुए मानव तस्करी करने वालों, बाल गृहों, बाल मजदूरी करवाने वालों, महिलाओं से अनैतिक कार्य करवाने वालों व अन्य किसी भी प्रकार का शोषण करने वालों का पता लगाकर गुमशुदा/बन्धक/शोषित व्यक्तियों/महिलाओं/बच्चों का पता लगाएँ और सम्बन्धित परिजनों को लौटाने और सूचित करने हेतू गैर सरकारी संगठनों के साथ मिलकर बाल भवन, शैल्टर होम से सम्पर्क कर सम्बन्धित माता-पिता (परिजनों) को उनकी मुस्कान लौटाने का हर सम्भव प्रयास करें जिससे पीड़ितों को पुर्नवास प्रदान कर उनकी मुस्कान लौटाई जा सके।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *