खालिस्तान समर्थक और ‘वारिस पंजाब दे’ संगठन के चीफ अमृतपाल सिंह को भागे हुए 21 दिन हो गए। पुलिस ने 18 मार्च 2023 को उसे पकड़ने के लिए अमृतसर के जल्लूखेड़ा गांव में छापा मारा था।
9 राज्यों में तलाश और विदेश भागने की खबरों के बीच 29 मार्च को सोशल मीडिया पर अमृतपाल का एक वीडियो आया। उसने 13 अप्रैल को बैसाखी पर सरबत खालसा (सिख समागम) बुलाने की अपील की।
इसके 28 घंटे बाद अमृतपाल ने फेसबुक लाइव किया। 30 मार्च को उसने एक ऑडियो भी जारी किया, जिसमें कहा, ‘मैं न जेल जाने से घबराता हूं और न ही पुलिस के टॉर्चर से।’
18 मार्च से अब तक अमृतपाल सिंह के 10 से ज्यादा CCTV फुटेज और वीडियो आ चुके हैं, पर पुलिस उसे पकड़ नहीं पाई।
अमृतपाल सिंह पर 21 मार्च को नेशनल सिक्योरिटी एक्ट (NSA) लगाया गया। इसके बावजूद सोशल मीडिया पर मौजूद उसके वीडियो ब्लॉक नहीं किए गए।