November 24, 2024
आग पर रेस्क्यू करते और धुएँ की तस्वीरें फरीदाबाद के सिविल अस्पताल बादशाह खान के 22 नंबर रजिस्ट्रेशन सेंटर की है जहां पर आज शाम लगभग 4:00 ओपीडी के 22 नंबर रजिस्ट्रेशन सेंटर में अचानक से तेज लपटें उठने लगी ।
तेज उठती लपटों को देख अस्पताल के एक महिला कर्मचारी ललिता ने शोर मचा कर इसकी जानकारी अस्पताल के अन्य कर्मचारियों को दी जिसके बाद अन्य कर्मचारी मौके पर पहुंच गए वहीं साथ-साथ बीके अस्पताल की चौकी में तैनात एसपीओ नरेश और किसी काम से अस्पताल में आए राज सिंह एएसआई आग की सूचना मिलते ही तुरंत मौके पर पहुंच गए और रजिस्ट्रेशन सेंटर के दरवाजे को तोड़ने का प्रयास किया लेकिन दरवाजा नहीं टूटा जिसके बाद दोनों पुलिसकर्मियों ने रजिस्ट्रेशन सेंटर के शीशे को तोड़ दिया और जान को जोखिम में डालते हुए दोनों पुलिसकर्मी रजिस्ट्रेशन सेंटर के अंदर घुस गए और आग पर काबू पाने वाले फायर सिलेंडर की मदद से आग पर काबू पाया।
बता दें कि इस मौके पर अस्पताल के 2 सुपरवाइजर अजीत और किरण के साथ अस्पताल के अन्य स्टाफ ने भी पुलिस कर्मियों का आग बुझाने में सहयोग किया और इसकी जानकार फायरब्रिगेड को दी सूचना मिलने के बाद फायर ब्रिगेड भी मौके पर पहुंची लेकिन तब तक आग पर काबू पाया जा चुका था । गौरतलब है कि यदि आग पर समय रहते काबू नहीं पाया जाता तो आज अपना भीषण रूप ले सकती थी और अस्पताल में स्थिति गंभीर हो सकती थी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *