अम्बाला/भव्या नारंग: अंबाला शहर के कोर्ट परिसर के बाहर सभी वकील सड़क पर ही कुर्सियां डाल कर बैठ गए। वकीलों ने आरोप लगाए कि बिना उनसे बातचीत किये कोर्ट की पार्किंग की जगह बंद कर दी गई है और उन्हें गाड़ियां खड़ी करने से मना कर दिया गया है। इसी का रोष जताते हुए वकीलों ने वर्क सस्पेंड का ऐलान कर दिया और सड़कों पर बैठ गए। उन्होंने कहा जब तक ये समस्या हल नहीं होगी तब तक वर्क सस्पेंड रहेगा।
अंबाला शहर में वकीलों ने सुबह सुबह सड़कों पर कुर्सियां बिछा कर बैठ गए । कोर्ट में बनी पार्किंग में वकीलों को अपनी गाड़ियां खड़ी करने के लिए मना कर दिया जिसकी वजह से सभी वकीलों ने वर्क सस्पेंड का ऐलान कर दिया और सड़क पर ही कुर्सी डाल कर बैठ गए । अब कोर्ट के नजदीक ही डीसी और एडीसी दफ्तर है जिसकी वजह से अधिकारियों को वहा से पैदल गुजरना पड़ रहा है । वकीलों की माने तो उनका कहना है कि पार्किंग बदलने से पहले कोई दूसरी जगह देनी चाहिए थी या फिर कुछ दिन पहले अल्टीमेट करना चाहिए था ।
वकीलों का कहना था कि ये एक तरह की धक्काशाही है जो प्रशासन द्वारा की जा रही है । उन्होंने कहा कि उन्हें ये तक नहीं पता कि आखिर पार्किंग न करने के लिए किसने मना किया है और अभी तक कोई भी अधिकारी वकीलों से बात करने आया है । अगर वकीलों के साथ इस तरीकों की तानाशाही होगी तो आम जनता कैसे कार्य करेंगी । वकीलों ने साफ तौर पर कह दिया कि जब तक पार्किंग की समस्या हल नहीं होती तब तक वर्क सस्पेंड रहेगा ।