गुरुग्राम में सीएम फ्लाइंग की टीम ने सदर बाजार में किताबों की दूकानों पर छापा मारा है…. सीएम फ्लाइंग की टीम को शिकायत मिली थी कि सदर बाजार में कुछ किताबों की दुकान पर अवैध रूप से एनसीईआरटी कि नकली किताबें बेची जा रही हैं…..
इसी आधार पर सीएम फ्लाइंग की टीम ने कई दुकानों पर छापा मारा जहां से बड़ी मात्रा में किताबें बरामद हुई हैं फिलहाल किताबों के सैंपल को लेकर उन्हें जांच के लिए भेज दिया गया है….. सीएम फ्लाइंग की टीम के साथ एनसीईआरटी के अधिकारी भी मौजूद थे….
सदर बाजार में करीब आधा दर्जन दुकानों पर यह छापेमारी की गई जहां से जो किताबें बरामद हुई है उसी आधार पर जांच को आगे बढ़ाया जा रहा है सीएम फ्लाइंग की मानें तो उन्हें शिकायत मिली थी कि अवैध रूप से फर्जी किताबों को यहां बेचा जा रहा है इसी आधार पर छापेमारी की गई है…..
पिछले साल भी सीएम फ्लाइंग की टीम ने इसी तरह सदर बाजार में बड़ी मात्रा में एनसीईआरटी की अवैध रूप से बेची जा रही फर्जी किताबों को बरामद किया था….. सीएम फ्लाइंग किस छापेमारी में साबित हो रहा है कि किस तरह से शिक्षा के नाम पर भी इस गोरखधंधे को चलाया जा रहा है…..