बारिश और ओले गिराता हुआ मार्च का महीना तो बीत गया है, लेकिन हरियाणा के किसानों के सिर से अभी संकट टला नहीं है।
अप्रैल के पहले दिन जहां कुछेक स्थानों पर बारिश की गतिविधि जारी रहेगी, वहीं 2 अप्रैल को मौसम साफ रहेगा, लेकिन 3 अप्रैल को फिर से आफत का पानी बरसेगा।
खेतों में गेहूं की फसल पक कर तैयार है, कुछ स्थानों पर कटाई भी शुरू हो गई है, ऐसे में हर तीसरे दिन बदलता मौसम किसानों की नींद उड़ाए है।
भारतीय मौसम विभाग (IMD) चंडीगढ़ ने हरियाणा में 3 अप्रैल के लिए एक बार फिर से येलो अलर्ट जारी किया है। अगले 24 घंटों में अधिकतम तापमान 2 से 4 डिग्री तक वृद्धि होगी।
2 अप्रैल को मौसम साफ रहेगा, लेकिन रात को ही इसमें बदलाव शुरू हो जाएगा। पश्चिमी विक्षोभ के प्रभाव के कारण 3 अप्रैल को पूरे प्रदेश में हल्की से मध्यम तक बारिश दर्ज होगी।
सोनीपत और पानीपत में कुछ स्थानों पर ओले गिरने की भी संभावना है।