हरियाणा में बढ़ते संक्रमण के बीच कोरोना वैक्सीन का संकट गहरा गया है। सूबे के अस्पतालों में कोवीशील्ड वैक्सीन का स्टॉक खत्म हो गया है।
स्वास्थ्य विभाग की ओर से केंद्र सरकार से कोवीशील्ड के 15 हजार वॉयल मांगे गए हैं, हालांकि केंद्र की तरफ से अभी तक इस मामले में कोई जवाब नहीं दिया गया है। इधर 24 घंटे में राज्य के 9 जिलों में 115 लोगों में कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई है।
हरियाणा में 24 घंटे के दौरान 2541 लोगों ने कोरोना की खुराक ली है। स्वास्थ्य विभाग के अनुसार इनमें 365 ने पहली खुराक और 656 ने दूसरी खुराक ली है। अच्छी बात यह है कि बूस्टर डोज लेने वालों की संख्या में इजाफा हुआ है।
1520 लोगों ने बूस्टर डोज की खुराक ली है। प्रदेश में पहली खुराक 100 प्रतिशत लोग ले चुके हैं और 88 प्रतिशत ने दोनों खुराक ली हैं। बूस्टर डोज मात्र 20 लाख लोगों ने ही ली है।