हरियाणा में मौसम ने करवट ले ली है। कई जिलों में रात से बारिश जारी है। मौसम विभाग ने आज बारिश-ओलावृष्टि की संभावना को देखते हुए लिए येलो और ऑरेंज अलर्ट जारी किया हुआ है।
उत्तरी हरियाणा के 3 जिलों कुरुक्षेत्र, कैथल और करनाल में बारिश के साथ ही ओलावृष्टि होने की संभावना को देखते हुए ऑरेंज श्रेणी में रखा गया है। अन्य 19 जिलों को येलो श्रेणी में शामिल किया है।
यहां गरज के साथ बारिश और 40 से 50 किलोमीटर की रफ्तार से तेज हवाएं चलने की मौसम विभाग ने चेतावनी जारी की है। वहीं हरियाणा में 1 मार्च से अब तक 33.5 MM बारिश हो चुकी है, जो सामान्य से 126 प्रतिशत ज्यादा है।
खराब मौसम में बिजली को लेकर मौसम विभाग ने एडवाइजरी जारी की है। विभाग की ओर से हिदायत दी गई है कि खराब मौसम में गरज के दौरान किसी सुरक्षित स्थान पर ही लोगों को शरण लेनी चाहिए।
हिदायत दी गई है कि इस दौरान किसी पेड़ के नीचे लोग न खड़े हों। पेड़ पर बिजली गिरने की संभावना सबसे अधिक रहती है। 24 घंटे में नारनौल में बिजली गिरने से 2 श्रमिकों की मौत होने के मामले सामने आए हैं।