November 23, 2024
हरियाणा भाजपा सरकार में शिक्षा मंत्री कंवरपाल ने जानकारी देते हुए बताया कि हरियाणा भाजपा सरकार जगाधरी विधानसभा क्षेत्र को विकसित बनाने में लगी हुई है,इसी कड़ी के अंतर्गत जगाधरी विधानसभा की 28 सडक़ों के लिए मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने 25 करोड़ रुपये की राशि को मंजूरी प्रदान की है,
उन्होंने बताया कि नई सडक़ों में जगाधरी जगाधरी छछरौली रोड से चनेटी रोड, बीकेडी रोड से लोहरी वाला, गुलाबगढ़ चिकन रोड से भंगेडा,हाफिजपुर से बक्करवाला, छछरौली रोड से कलेसर, एसडीएम कोर्ट जगाधरी वाली सडक़, पुरानी जगाधरी वाली सडक़,पौंटा रोड से हर्बल पार्क,दादूपूर खदरी वाली सडक़, खिजराबाद बिलासपुर रोड से लेदाखादर, छछरौली रोड से किशनपुरा,ताजे वाला हैड से ताजे वाला तक, अलीपुर से शिव मंदिर , खिजरी से खिलोंवाला, प्रताप नगर बिलासपुर रोड से हाफिजपुर ,छछरौली पौंटा रोड से याकूबपुर, छछरौली रोड से दसौरा, जगाधरी बिलासपुर रोड से सलेमपुर बांगर, बिलासपुर रोड से जड़ौदी, जगाधरी बिलासपुर रोड से मामली, जगाधरी बिलासपुर रोड से चगनौली, चाहडो,जटहेडी, बुढिय़ा खदरी देवधर रोड से तेलीपूरा,जगधरी बिलासपुर रोड से पीरूवाला,बीकेडी रोड से बीचपडी ,पौंटा रोड से बहादूरपूर तक की सडक़ो को मंजूर किया गया है,
शिक्षा मंत्री कंवरपाल ने कहा इन सडक़ों के बनने से जगाधरी विधानसभा के हजारों नागरिकों को फायदा होगा। सडके जितनी ज्यादा अच्छी होगी उतना ही यातायात के आवागमन में नागरिकों को सुविधा होगी। उन्होंने कहा इसके साथ-साथ पूरे क्षेत्र के अन्य लिंक रोड, पुल व काजुएं आदि का कार्य भी भाजपा सरकार ने करवाया हैं जिसका लाभ सभी नागरिकों को मिल रहा है।
उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार की विशेषता है कि यह सडक़ों पुलों,काजुओं, बिजली ,पानी आदि बुनियादी सुविधाओं पर विशेष रूप से ध्यान देती है, हरियाणा की भाजपा सरकार के पास विकास कार्यों के लिए धन की कोई कमी नहीं है। जगाधरी विधानसभा में समय करोड़ों रुपए के प्रोजेक्ट चल रहे हैं और कई बड़े अन्य प्रोजेक्ट की घोषणा जल्द ही की जाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *