सांसद दीपेंद्र सिंह हुड्डा ने कहा कि भाजपा प्रजातांत्रिक मर्यादाओं को ताक पर रख कर देश मे तानाशाही और डर का माहौल बना रही है लेकिन कांग्रेस पार्टी भाजपा के इन मंसूबों को कभी पूरा नही होने देगी । देश मे कांग्रेस सहित जो भी विपक्षी नेता सरकार और पूजीपतियों की मिलीभगत का पर्दाफ़ाश करने के लिये आवाज़ उठाता उन पर झुठे मुक़द्दमे दर्ज करवाकर विपक्ष की आवाज को दबाने का प्रयास किया जा रहा है।।
श्री हुड्डा रविवार देर सांय सेक्टर 9 अम्बाला शहर में पूर्व विधायक जसबीर मलौर के आवास पर जलपान कार्यक्रम के दौरान बड़ी संख्या में उपस्थित कार्यकर्ताओं को संबोधित कर रहे थे ।उन्होंने कहा कि जब सरकार समस्याओं से त्रस्त देश की जनता की आवाज न सुने तो विपक्ष को जनता की आवाज उठाने के लिये मजबूर होना पड़ता है।
देश की जनता जहाँ एक ओर बेसुमार महँगाई से परेशान है वही हर वर्ग के लोग सरकार की गल्त नितियो का खामियाजा भुगत रहे है।व्यापारी, दुकानदार, मजदूर, गरीब व्यक्ति, किसान औऱ कर्मचारी जब अपनी समस्याओं की आवाज सरकार तक पहुचाने के लिये आंदोलन करते है तो उनकी समस्याओं का समाधान करने की बजाए उनपर लाठियां और गोलियां चलाई जाती है।
देश मे किसान आंदोलन के दौरान 750 से अधिक किसानों ने शहादत दी लेकिन सरकार फिर भी उनकी मांगों को गंभीरता से नही ले रही। कांग्रेस नेता राहुल गांधी जब सरकार और पूंजीपतियों की मिलीभगत से देश के संसाधनों को लूटने की सच्चाई का पर्दाफाश करते है तो सरकार सभी मर्यादाओं को ताक पर रखते हुये उनकी संसद सदस्यता को रद्द करवा डर का माहौल पैदा कर रह है।। हरियाणा सरकार पर हमला बोलते हुये दीपेंद्र हुड्डा ने कहा कि जो हरियाणा प्रदेश कांग्रेस के शासनकाल मे विकास,प्रतिव्यक्ति आय औरप्रतिव्यक्ति निवेश के मामले में देश भर में नंबर वन था आज भाजपा-जजपा के शासन में बेरोजगारी में नंबर वन बन चुका है ।