November 24, 2024
हरियाणा के शिक्षा मंत्री कंवर पाल ने हरियाणा सरकार द्वारा हरियाणा राज्य परिवहन यमुनानगर के बेड़े में शामिल 50 बसों को झण्डी दिखा कर रवाना किया। मंत्री ने सबसे पहले धार्मिक स्थान त्रिलोकपुर की बस को रवाना किया और कहा कि जल्द दी यमुनानगर निवासियों के लिए श्री खाटू श्याम जी और माता वैष्णो देवी के दर्शनों के लिए भी शीघ्र ही बस सेवा शुरू की जाएगी।
मंत्री ने सोमवार को हरियाणा राज्य परिवहन यमुनानगर के बस अड्डïे से हरियाणा सरकार द्वारा बेड़े में शामिल 50 बसों को झण्डी देकर रवाना किया। उनके साथ यमुनानगर के विधायक घनश्याम दास अरोड़ा, उपायुक्त राहुल हुड्डïा, भाजपा के जिलाध्यक्ष राजेश सपरा, जीएम रोडवेज बालक राम, टीएम संजय रावल भी उपस्थित रहे।
पण्डित द्वारा विधिवत रूप से पूजन किया और विधायक घनश्याम दास अरोड़ा ने बस के टायर के नीचे नारियल रख कर विधिवत शुरूआत की।  शिक्षा मंत्री ने कहा कि हरियाणा राज्य परिवहन देश की सर्वेश्रेष्ठï परिवहन सेवा है जिसमें प्रतिदिन करीब 15 लाख यात्री सफर करते है। उन्होंने कहा कि हरियाणा सरकार द्वारा यमुनानगर जिले को आबंटित 90 बसों में से 50 बसें बेड़े में शामिल हो चुकी है और आने वाले समय में बाकी बसें भी शामिल की जाएगी। इन बसों के शामिल होने से यात्रियों को काफी लाभ मिलेगा।
इस मौके पर जीएम रोडवेज बालक राम ने बताया कि हरियाणा राज्य परिवहन यमुनानगर के बेड़े में 132 बसे है, जो प्रतिदिन करीब 35 हजार किलोमीटर की दूरी तय करती है। जिससे लगभग 12 से 13 लाख रुपये की यातायात आय होती है। उन्होंने कहा कि जिले के ग्रामीण मार्गों पर करीब 70 बसे चलाई जा रही है।
नई बसे आने से ग्रामीण मार्गो पर यात्रियों की मांग के अनुरूप बसों की समुचित व्यवस्था की जाएगी। इससे ग्रामीण क्षेत्र से आने वाले छात्र-छात्राएं शिक्षण संस्थानों में समय पर पंहुच सकेंगे। उन्होंने बताया कि हरियाणा सरकार के बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओं कार्यक्रम के तहत छात्राओं के लिए पहले से ही 4 बसें चलाई जा रही है। नई बसें आने के उपरांत इनमें बढ़ौतरी की जाएगी।
उन्होंने बताया कि जिले से अंतर जिला मार्गो पर बसों की सेवा बढ़ाई जाएगी ताकि आने वाले यात्रियों को आने-जाने के लिए बेहतर सुविधा प्रदान की जा सकें। उन्होंने कहा कि जिले से मुख्य अंतर्राज्य मार्गों पर भी बसों की बढ़ोतरी की जाएगी।
उन्होंने बताया कि यमुनानगर से दिल्ली,चण्डीगढ़, पौंटा साहिब, पटियाला, जम्मु-कटरा, लुधियाना, अमृतसर, जालन्धर मार्गो पर बंद सेवा फिर से संचालित की जाएगी। उन्होंने कहा की हरियाणा सरकार के इस प्रयास से यात्रियों को आने-जाने में सुविधा मिलेगी वहीं यातायात आय में बढ़ौतरी होगी। इस मौके पर रोडवेज के कर्मचारी व भाजपा कार्यकर्ता भी उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *