November 22, 2024

खालिस्तानी नेता अमृतपाल सिंह को पकड़ने के लिए चलाए जा रहे पंजाब पुलिस के ऑपरेशन का शनिवार (25 मार्च) को 8वां दिन है. वारिस पंजाब दे चीफ अमृतपाल अभी तक फरार चल रहा है. इस बीच एक बड़ा खुलासा हुआ है कि अमृतपाल सिंह अपनी खुद की फौज तैयार कर रहा था.

इंडिया टुडे से बातचीत में खन्ना पुलिस के एसएसपी अमनीत ने बताया कि अमृतपाल टाइगर फोर्स नाम से खालिस्तानी नेता खुद की फौज बनाने की तैयारी कर रहा था. ये तैयारी आनंदपुर खालसा फौज से इतर की जा रही थी. उन्होंने बताया था कि वारिस पंजाब दे चीफ ने खालिस्तान की करेंसी भी छाप रखी थीं. जिसके लिए वो आंदोलन चला रहा था. ये करेंसी डॉलर की नकल कर बनाई गई थी और इस पर खालिस्तान का नक्शा भी बना हुआ है.

AKF में केवल युवाओं की हो रही थी भर्ती

खन्ना पुलिस के एसएसपी ने बताया कि अमृतपाल सिंह ने खालिस्तान के लिए कुछ राज्यों को चुना है और इसका झंडा बनाया है. इसी के साथ अमृतपाल के खालिस्तान में कपूरथला, पटियाला और जींद के इलाके भी शामिल हैं. उन्होंने बताया कि जिस तरह से सेना में सैनिकों को उनकी रेजिमेंट के हिसाब से नंबर दिए जाते हैं, ठीक उसी तरह आनंदपुर खालसा फोर्स और अमृतपाल टाइगर फोर्स के सदस्यों को भी एकेएफ (AKF) नंबर दिए गए हैं. इनके हाथों पर एकेएफ के टैटू भी हैं. उन्होंने बताया कि अमृतपाल टाइगर फोर्स में केवल युवाओं की ही भर्ती की जा रही थी.

करीबी गोरखा बाबा के फोन से हुआ खुलासा

पंजाब पुलिस ने अमृतपाल सिंह के करीबी तेजिंदर उर्फ गोरखा बाबा के मोबाइल फोन से मिली चैट और ऑडियो रिकॉर्डिंग से मिले सबूतों के आधार पर ये दावा किया है. बताया जा रहा है कि पुलिस को ये सारे सबूत तेजिंदर के फोन में मिले हैं. पुलिस अधिकारियों का ये भी कहना है कि खालिस्तान बनाने के लिए अमृतपाल सिंह कई देशों के साथ बातचीत कर रहा था और इसमें पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी आईएसआई उसकी मदद कर रही थी.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *