April 19, 2025
ipl match stadium

मोहाली में बंदी सिखों की रिहाई की मांग और अमृतपाल सिंह की गिरफ्तारी की कार्रवाई के विरोध में चल रहे प्रदर्शन के बीच 1 अप्रैल को मोहाली के PCA स्टेडियम में IPL का मैच होगा। आईएस बिंद्रा PCA स्टेडियम में IPL मैचों की तैयारियां चल रही हैं।

पंजाब में हाई अलर्ट के बावजूद फिलहाल मोहाली जिला प्रशासन और आर्गेनाइजर्स ने फिलहाल इंडियन प्रीमियम लीग यानी IPL के शैड्यूल को लेकर कोई बदलाव नहीं किया है।

पंजाब की होम टीम किंग्स इलेवन का कोलकाता नाइट राइडर्स के साथ 1 अप्रैल को मैच है। वहीं मोहाली क्रिकेट स्टेडियम में होने वाले पहले दो मैचों की ऑनलाइन टिकट्स बिक्री शुरू हो गई है। इन टिकट्स का प्राइस 1,250 रुपए से 9 हजार रुपए है।

बंदी सिखों की रिहाई को लेकर प्रदर्शनकारी PCA स्टेडियम से मात्र 2 किलोमीटर की दूरी पर सैकड़ों की संख्या में जुटे हुए हैं। वहीं सोहाना गुरुद्वारे के पास अमृतपाल के समर्थक डेरा लगाए हुए हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *