November 22, 2024

गुड़गांव में कुत्तों को लेकर हो रहे विवाद लगातार बढ़ने लगे हैं। अभी मारुति विहार में कुत्तों को लेकर हुई मारपीट का मामला ठंडा नहीं हुआ था कि दूसरी घटना पालम विहार क्षेत्र में सामने आ गई। यहां एक व्यक्ति को कुत्ते के विवाद में जमकर पीटा गया।

पूरा घटनाक्रम सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गया। बीच बचाव के लिए आरडब्ल्यूए द्वारा लगाए गए सिक्योरिटी गार्ड भी गए, लेकिन आरोपी अपना जोर दिखाते हुए पीड़ित को बुरी तरह से पीटता रहा। इसकी सूचना जब पालम विहार पुलिस को लगी तो पुलिस ने मामले में मारपीट कर जान से मारने की धमकी देने का केस दर्ज कर लिया।

दरअसल, पालम विहार के एच ब्लॉक में रहने वाले सुमित ने बताया कि उनके पड़ोस में रहने वाले एक व्यक्ति ने अपने घर पर कुत्ता पाला हुआ है। वह रोजाना अपने कुत्ते को शौच कराने के लिए उनके घर के सामने लेकर आता है और वहीं पर ही शौच कराकर ले जाता है। इसको लेकर वह कई बार उस व्यक्ति को टोक चुके हैं। उसे कई बार कहा जा चुका है कि वह कुत्ते को खाली प्लॉट अथवा किसी खाली ग्राउंड में ले जाए, लेकिन वह नहीं मानता।

पहले भी आरोपी कई बार उनसे गाली गलौज कर चुका है। अब दो दिन पहले वह एचडीएफसी बैंक के पास अपनी स्कूटी से गए थे। इस दौरान सोसाइटी के गेट पर आरोपी आ गया और पहले उनसे गाली गलौज करने लगा और बाद में गाड़ी से उतरकर आया और उनसे मारपीट शुरू कर दी। पास ही मौजूद सोसाइटी के सिक्योरिटी गार्ड भी आ गए और बचाव करने की कोशिश की, लेकिन आरोपी नहीं माना और लगातार मारपीट करता रहा। पूरा घटनाक्रम सोसाइटी के गेट पर लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *