किसानों का आह्वïान किया है कि अब तक मेरी फसल-मेरा ब्यौरा पोर्टल पर फसल पंजीकरण करवाने से वंचित रहे किसान 20 मार्च तक पोर्टल पर अपनी रबी की फसलों का पंजीकरण करवाये।
सरकार द्वारा किसानों की सुविधा के लिए पोर्टल को 20 मार्च तक दोबारा उपलब्ध करवा कर पंजीकरण का अंतिम अवसर प्रदान किया गया है। कृषि उत्पादों को मंडियों में बेचने तथा कृषि योजनाओं का लाभ उठाने के लिए फसल पंजीकरण करवाना अनिवार्य है।
आजादी का अमृत महोत्सव की श्रृंखला में मेरी फसल-मेरा ब्योरा पोर्टल पर पंजीकरण के लिए पोर्टल को 20 मार्च 2023 तक दोबारा उपलब्ध करवाकर पंजीकरण का अंतिम अवसर दिया गया है।
फसल पंजीकरण से वंचित रहे किसान रबी की फसलों का इस अवधि के दौरान पंजीकरण अवश्य करवाये। फसलों के पंजीकरण के लिए परिवार पहचान पत्र अनिवार्य है। किसान अपनी फसल का पंजीकरण करवाते समय मोबाइल पास रखें।