हरियाणा के अंबाला में क्रिप्टो करेंसी के नाम पर 20 लाख रुपए हड़पने का मामला सामने आया है।
आरोपियों ने डबल रुपए करने का लालच दिया और अब रुपए मांगने पर परिवार को खत्म करने की धमकियां मिल रही हैं।
मामला SP के संज्ञान में आने के बाद साइबर पुलिस ने 4 आरोपियों के खिलाफ धोखाधड़ी का केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
गांव शाहजादपुर निवासी संदीप गोयल ने बताया कि उसकी किरयाना की दुकान है। बुर्ज शहीद निवासी दर्शन कुमार की भी उसके पास दुकान है।
सितंबर 2021 में दर्शन कुमार ने गांव खानपुर ब्राह्मणा निवासी राजीव कुमार और गांव जंगूमाजरा निवासी कमलजीत और सुधीर राठोर से मुलाकात कराई।
उन्होंने कहा कि राजीव शेयर मार्केट में पैसा लगाकर 8 से 10 महीने में पैसे डबल कर देते हैं। हर महीने 10 प्रतिशत ब्याज मिलता है।