November 22, 2024

प्रधानमंत्री आवास योजना शहरी के तहत चयनित लाभार्थियों को स्वीकृति पत्र देने के लिए मंगलवार को मेयर हाउस पर कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में मेयर मदन चौहान, भाजपा जिला अध्यक्ष राजेश सपरा, सीनियर डिप्टी मेयर प्रवीण शर्मा पिन्नी, डिप्टी मेयर रानी कालड़ा व अन्य ने 94 लाभपात्रों को स्वीकृति पत्र वितरित किए। पीएमएवाई के तहत जिन लाभपात्रों को स्वीकृति पत्र दिए गए, उन्हें योजना के तहत पक्का मकान बनाने के लिए तीन किस्तों में 2.50 लाख रुपये दिए जाएंगे।

अब तक 2156 लाभार्थियों को स्वीकृति पत्र जारी हो चुके हैं। जिसमें 1855 लाभार्थियों को पहली किस्त, 1633 को दूसरी किस्त व 871 लाभार्थियों को तीसरी किस्त दी जा चुकी है। योजना के तहत सरकार द्वारा जल्द ही कच्ची छत वाले परिवारों को दोबारा सर्वे किया जाएगा। जिन परिवारों के सिर पर अभी भी कच्ची छत है या वे किराए के मकान में रह रहे है, जल्द ही उनका पक्का आवास बनाया जाएगा।

मेयर ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का सपना है कि देश के अंदर हर गरीब के सिर पर पक्की छत हो। जिससे वह स्वाभिमान के साथ जीवन व्यतीत कर सकें। इसके लिए उन्होंने प्रधानमंत्री आवास योजना शुरू की हुई है। इसी योजना के तहत मंगलवार को 94 लाभार्थियों को मकान बनाने के लिए स्वीकृति पत्र जारी किए हैं। योजना के तहत लाभार्थी को एक लाख की पहली किस्त मकान की नींव व दीवारें बनाने, एक लाख की दूसरी किस्त लेंटर और 50 हजार की तीसरी किस्त लेंटर डाले जाने के बाद दी जाती है।

आज हर गरीब व्यक्ति के सिर पर पक्की छत देने का काम प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कर रहे है। उन्होंने बताया कि मेयर चौहान ने बताया कि प्रधानमंत्री आवास योजना (शहरी) के तहत नगर निगम एरिया के 4375 लोगों ने आवेदन किया गया था। जिसमें से 2156 लाभार्थियों को हम स्वीकृति पत्र जारी कर चुके हैं। जिसमें 1855 लाभार्थियों को पहली किस्त, 1633 को दूसरी किस्त व 871 लाभार्थियों को तीसरी किस्त दी जा चुकी है। आज हरियाणा सरकार ने 29 लाख परिवारों के चिरायु कार्ड बनाने का काम किया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *