April 20, 2025
scam fraud
घोटाला, घोटाला, घोटाला। यही सच्चाई बन गई है बहादुरगढ़ नगर परिषद की। ताजा घोटाला एनडीसी यानि नो ड्यूज सर्टिफिकेट का सामने आया है। फर्जी रसीदें काटकर , फर्जी एनडीसी जारी कर दी गई। फिलहाल ऐसी तीन फर्जी रसीदें हमारें हाथ लगी हैं। तीनों की फर्जी रसीदें लाईनपार के नेताजी नगर की है।
अलग अलग नाम से कुल 9 लाख 27 हजार 780 रूप्ए की फर्जी जी 8 रसीद काटी गई। और इन्ही के आधार पर ऑनलाईन एनडीसी जारी कर दी गई। अब 9 लाख 27 हजार 780 रूप्ए नगर परिषद के खाते में जमा ही नही हुए। सारे पैसे घोटाला करने वाले कर्मचारियों ने डकार लिए है। एनडीसी जारी करने की पूरी प्रक्रिया ही ऑनलाईन है।
ऑनलाईन ही पैसे जमा कराने पड़ते हैं और ऑनलाईन ही एनडीसी मिलती है। लेकिन घोटाला कर्मियों ने ऑफलाईन रसीद काटी और ऑनलाईन प्रक्रिया को धोखा देते हुए एनडीसी जारी करवादी। पूर्व पार्षद वजीर राठी ने इस मामले में एफआईआर दर्ज करवाने और पैसे की रिकवरी की मांग की है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *