भारत और आस्ट्रेलिया के प्रधानमंत्री द्वारा अहमदाबाद में एक साथ क्रिकेट मैच देखने के मामले में गृह मंत्री अनिल विज ने कहा कि जब दोनों देशों के बीच सबकुछ ठीक होता है, तभी एक साथ बैठकर मैच देखा जाता है।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के आने के बाद जो देश हमारी तरफ देखना पसंद नहीं करते थे और हाथ तक नहीं मिलाते थे, आज वह सारे देश प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ मिलना, बैठना और बात करना चाहते हैं। जी-20 की अध्यक्षता पहली बार भारत को मिली है जोकि सारे देशों की सोच है उसको दर्शाता है।
उन्होंने कहा कि मोदी जी की लोकप्रियता 78 प्रतिशत आंकी गई जोकि विश्व के किसी भी नेता से ज्यादा है। मोदी जी की कूटनीति, सुरक्षा नीति, देश की नीति इत्यादि सब नीति सर्वश्रेष्ठ हैं।