January 12, 2026
Vij--5

हरियाणा के गृह एवं स्वास्थ्य मंत्री श्री अनिल विज ने कहा कि “वायदा खिलाफी कांग्रेस के खून में है और राजस्थान में शहीदों की विधवाओं से वहां की कांग्रेस सरकार ने वायदा खिलाफी की, जिस कारण विधवाओं को मोर्चा खोलना पड़ा है।“

पत्रकारों से बातचीत के दौरान गृह मंत्री अनिल विज ने कहा कि इससे ज्यादा कोई घिनौनी बात हो नहीं सकती कि जो लोग सीमाओं पर हमारे लिए शहीद हो गए, सर्वोच्च बलिदान दे गए और उनकी कस्में भी खाई जाती हैं, बहुत कुछ वायदे किए जाते है उनसे ही कांग्रेस सरकार वायदा खिलाफी कर रही है।

उन्होंने कहा कि कांग्रेस सरकार ने किसी भी वायदे को पूरा नहीं किया जिस कारण अब शहीदों की विधवाओं को मोर्चा लगाना पड़ा है। वैसे तो कांग्रेस का खून ही यहीं है क्योंकि कारगिल के शहीदों की विधवाओं के लिए जो फ्लैट बने थे उसमें से भी यह बहुत सारे फ्लैट अपने चहेतों को अलॉट कर खा गए थे। कांग्रेस का तो खून ही ऐसा है।

गौरतलब है कि पुलवामा हमले में शहीद जवानों की विधवाओं ने राजस्थान में कांग्रेस सरकार पर वायदा खिलाफ का आरोप लगाया था और विरोध प्रदर्शन किया था। प्रदर्शनकारियों के साथ बदलसूकी तक की गई थी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *