April 18, 2025
FB_IMG_1678091831655
हरियाणा भाजपा सरकार में शिक्षा, वन व पर्यटन मंत्री कंवरपाल ने जानकारी देते हुए बताया कि जगाधरी विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र में उन्होंने जनता के साथ सीधा जनसंवाद अभियान शुरू किया है, इसी कड़ी के अंतर्गत हल्का जगाधरी के गांव दमोपुरा, मंडोली व जयरामपुर, गांव नवाजपुर, माली माजरा, लाकड़, भिलपुरा, कन्यावाला, बिचपड़ी, नत्थनपुर, लोहरीवाला, रामपुर खादर, माडो, नंदगढ़ व गांव खदरी में आयोजित कार्यक्रमों में शिरकत कर आमजनों को जगाधरी हल्के में पिछले गत 8 वर्षो में भाजपा राज में हुए विकास कार्यों व भाजपा की नरेन्द्र मोदी केंद्र सरकार व हरियाणा की मनोहर सरकार द्वारा चलाई जा रही जनकल्याण योजनाओं से अवगत कराया।
शिक्षा मंत्री कंवर पाल ने उपरोक्त सभी गांवो में लोगों से जन संवाद करते हुए गांवों में विकास कार्य करवाने की सूची प्राप्त की। उन्होंने कहा कि गांव वालों द्वारा बताए गए कार्यों को प्राथमिकता के आधार पर मंजूर किया गया है और जल्दी ही प्रत्येक गांव में भाजपा सरकार द्वारा विकास कार्य शुरू कर दिए जाएंगे। भाजपा सरकार के पास विकास कार्यों के लिए धन की किसी भी प्रकार की कोई कमी नहीं है। गांवों के विकास के लिए भाजपा सरकार पहले से ही प्रतिबद्ध है।
उन्होंने कहा कि हरियाणा की भाजपा सरकार गांवों में विकास के लिए आबादी के हिसाब से सीधा ग्रांट भेज रही है, 2 लाख रुपये के ऊपर के विकास कार्यो के लिए ई-टैंडरिंग के प्रस्ताव भाजपा सरकार के पास आने शुरू हो गए हैं, ई-टैंडरिंग के माध्यम से विकास कार्य शुरू होने से गांवों में विकास के नए आयाम स्थापित होंगे। उन्होंने कहा कि भाजपा संगठन जगाधरी विधानसभा क्षेत्र में पूरी तरह से मजबूत है। जगाधरी विधानसभा में उनका जनसंवाद कार्यक्रम आगे भी इसी प्रकार जारी रहेगा उनकी कोशिश होगी कि जनसंवाद वाले दिन 10 गांवों से 15 गांवों में प्रतिदिन जनता के साथ सीधा जन संवाद स्थापित किया जाए।
शिक्षा मंत्री कंवरपाल ने इस दौरान लोगों द्वारा बताई गई समस्याओं को सुनते हुए अधिकारियों को फोन के माध्यम से निर्देश देते हुए कहा कि जनता द्वारा बताए गई समस्याओं का जल्द से जल्द का समाधान तुरंत प्रभाव से किया जाए। शिक्षा मंत्री कंवरपाल का जनसंवाद कार्यक्रम सुबह 8 बजे शुरू होकर रात्रि में 9.30 बजे तक चला, प्रत्येक गांव कार्यक्रम में ग्रामीणों की बड़े पैमाने पर भागीदारी रही व ग्रामीणों में उत्साह का माहौल रहा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *