हरियाणा के पलवल में नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (NCB) ने छापा मारकर नकली कफ सिरप बनाए जाने की फैक्ट्री का भंडाफोड़ किया है।
एनसीबी की टीम को फैक्ट्री से 3,870 शीशियां भी बरामद की हैं। इस मामले में दो लोगों को गिरफ्तार किया गया है। शहर के हल्ला कालोनी के एक मकान में अवैध रूप से यह गोरखधंधा चल रहा था।
एनसीबी की टीम ने बताया कि उन्हें काफी दिनों से एक गुप्त सूचना मिल रही थी कि पलवल में एक मकान में अवैध रूप से नकली कफ सिरप बनाए जा रहे हैं। सूचना की पुष्टि के बाद यह छापामारी की गई।
छापे के दौरान फैक्ट्री में भगदड़ मच गई, लेकिन टीम में शामिल कर्मियों ने दो लोगों की हिरासत में ले लिया। इनकी पहचान पंकज सिंगला और राजेश जैन हैं, यह दोनों पलवल के ही रहने वाले बताए जा रहे हैं।
टीम में शामिल अधिकारियों ने बताया कि फैक्ट्री से नकली दवाएं बनाने की सामग्री भी बरामद की गई है। कोरेक्स और ओबरेक्स नाम के सिरप तैयार किए जा रहे थे। विंग्स कंपनी के नाम के लेबल लगाए जा रहे थे।
लेबल पर कोडीन फास्फेट भी लिखा हुआ है। यह दोनों नारकोटिक्स में आता है। टीम में शामिल अधिकारियों ने बताया कि इसका कोई लाइसेंस नहीं लिया गया था। ड्रग एक्ट के तहत केस दर्ज किया गया है।