ई-टेंडरिंग के विरोध और अन्य मांगों को लेकर हाउसिंग बोर्ड पर धरनारत सरपंच और पंचायत सदस्यों पर शुक्रवार शाम को मधुमक्खियों ने हमला कर दिया। 35 से 40 लोगों को मधुमक्खियों ने काट लिया। दो सरपंचों की हालत तो इतनी खराब हो गई कि उनको अस्पताल में भर्ती कराना पड़ा। मौके पर एंबुलेंस नहीं होने के कारण एक सरपंच को निजी गाड़ी से तो दूसरे को पुलिस की गाड़ी में अस्पताल ले जाना पड़ा। गौरतलब हो कि धरने के पहले दिन सरपंचों के बीच एक सांड़ भी घुस आया था।
शुक्रवार शाम करीब पांच बजे सरपंच शांतिपूर्वक धरने पर बैठे थे। सड़क की एक तरफ सरपंच और दूसरी तरफ पुलिस और मीडियाकर्मी मौजूद थे। इसी दौरान कहीं से मधुमक्खियों का पूरा झुंड वहां आ गया। इससे वहां अफरा-तफरी की स्थिति बन गई। एक के बाद एक कई लोगों को मधुमक्खियों ने काट लिया। एक सरपंच ने मधुमक्खियों से बचने के लिए वहां खड़े पानी के टैंकर की वाल्व खोलकर पानी के नीचे बैठ गया।