October 24, 2024

हरियाणा के इंडस्ट्रियल सेक्टरों में बढ़ती दिक्कतों को देखते हुए CM मनोहर लाल ने बड़ा फैसला किया है।

मुख्यमंत्री ने ऐलान किया है कि अब सेक्टरों की देखरेख एक ही एजेंसी करेगी। इसके लिए सभी जरूरी तैयारियां पूरी करने के अधिकारियों को निर्देश मुख्यमंत्री ने दे दिए हैं।

अभी हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण (HSVP) और हरियाणा राज्य औद्योगिक एवं अवसंरचना विकास निगम (HSIIDC) दोनों एजेंसियां सेक्टरों की देखरेख का जिम्मा संभाले हुए हैं।

मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने फरीदाबाद में जिला लोक संपर्क एवं कष्ट निवारण समिति की मासिक बैठक की अध्यक्षता करते हुए यह फैसला किया।

फरीदाबाद के सेक्टर 58 व 59 के प्लाटों व अन्य सुविधाओं को लेकर एचएसआईआईडीसी व एचएसवीपी के बीच पैदा हुई एक समस्या का समाधान करते हुए मुख्यमंत्री ने यह निर्देश दिए।

इस सेक्टर को हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण द्वारा हरियाणा राज्य औद्योगिक एवं अवसंरचना विकास निगम को ट्रांसफर किया गया था। इसके बावजूद यहां की कई सुविधाएं अभी भी एचएसवीपी के पास थी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *