April 18, 2025
Vij--5

हरियाणा के गृह एवं स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज ने पूर्वोत्तर के 3 राज्यों के विधानसभा चुनाव में भाजपा गठबंधन की जीत पर खुशी जाहिर की है। साथ ही गृह मंत्री ने कांग्रेस पर भी निशाना साधा है।

गृह मंत्री अनिल विज ने शुक्रवार सुबह ट्वीट कर लिखा है कि नगालैंड, त्रिपुरा और मेघालय में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कुशल मार्गदर्शन में भाजपा गठबंधन को मिली शानदार जीत बहुत कुछ कहती है।

विज ने लिखा है कि यह क्षेत्र विकास से मशरूम रहा है। उन्होंने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कि कांग्रेस सरकार ने यदि इस क्षेत्र में विकास किया होता तो इस क्षेत्र के लोग कभी हथियार नहीं उठाते।

गृह मंत्री ने एक और ट्वीट में लिखा है कि नरेंद्र मोदी ने प्रधानमंत्री बनने के बाद इस क्षेत्र के विकास पर विशेष ध्यान दिया।

लगभग 48 बार मोदी इस क्षेत्र में गए और वहां के लोगों का दिल जीत लिया तथा पूर्वोत्तर राज्य जिनकी सीमा चीन से सटी हुई है देश की मुख्य धारा में जुड़ गए जो देश की एकता और अखंडता के लिए बहुत आवश्यक है।

उन्होंने इस जीत पर प्रधानमंत्री मोदी के साथ-साथ भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा को शत-शत प्रणाम किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *