April 20, 2025
police cyber awareness jagrukta

हरियाणा के करनाल में सरकारी कार्यालय भी चोरों के रडार पर आ चुके हैं। DC-SP ऑफिस की बिल्डिंग में स्थित सरल केंद्र में चोरों ने लाखों रुपए की नकदी पर हाथ साफ कर दिया।

चोरी की घटना से आसपास के एरिया में सनसनी फैल गई और कर्मचारियों में हड़कंप मच गया।

मामले की जानकारी पुलिस को दी गई। जिसके बाद पुलिस की टीमें मौके पर पहुंच गई। लगभग 20 लाख की चोरी की आशंका जताई जा रही है, लेकिन टोटल अमाउंट का पता FSL टीम के आने के बाद ही पता चल पाएगा।

सरल केंद्र में CCTV कैमरे लगे हुए हैं। चोरों का पता लगाने के लिए पुलिस ने जब CCTV कैमरों को खंगालने के लिए स्क्रीन की तरफ रुख किया तो स्क्रीन ब्लैंक थी, क्योंकि CCTV कैमरों की रिकॉर्डिंग वाला DVR बॉक्स ही गायब था।

चोर इस बॉक्स को अपने साथ ले गए हैं। ऐसे में अब चोरों का सुराग लगाने के लिए पुलिस आसपास के सीसीटीवी कैमरों को खंगालने का प्रयास कर रही है। फिलहाल अभी तक पुलिस के हाथ खाली हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *