November 21, 2024

हरियाणा के रोहतक में JJP जिला उपाध्यक्ष से 10 लाख रुपए की रंगदारी मांगी गई है। उसकी दुकान में धमकी भरा लेटर फेंका मिला। जिसमें रंगदारी न देने पर बेटे के मर्डर की धमकी दी गई। पहले भी उन्हें इस तरह की धमकियां मिल चुकी हैं। इस घटना की शिकायत पुलिस दी गई है।

रोहतक के शास्त्री नगर निवासी संतोष देवी ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि वह जननायक जनता पार्टी (JJP) में उपाध्यक्ष है। उसके बेटे ने शास्त्री नगर में दुकान की हुई है। हर रोज की तरह सोमवार को सुबह दुकान खोली तो उसमें एक लेटर मिला। जिसमें 10 लाख रुपए की रंगादारी मांगी गई थी।

साथ ही 10 लाख रुपए नहीं देने पर बेटे को जान से मारने की धमकी दी गई। उनका कहना है कि इस तरह के धमकी भरे पत्र पहले भी मिल चुके हैं। धमकी भरा पत्र मिलने के बाद मामले की सूचना पुलिस को दे दी। पुलिस ने शिकायत के आधार पर पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ मामला दर्ज करके जांच शुरू कर दी।

रोहतक में इन दिनों रंगदारी व धमकी की वारदात बढ़ी हुई है। फरवरी की शुरुआत में IMT में लॉरेंस गैंग के नाम पर ट्रक यूनियन प्रधान से हिस्सेदारी मांगी थी, नहीं देने पर फायरिंग की गई। इसके अलावा सुनारिया चौक स्थित मिठाई विक्रेता को धमकी मिली।

वहीं चाप विक्रेता से अंबाला जेल में बंद आरोपी के नाम पर धमकी दी गई। तीन दिन पहले हिंदू संगठन के प्रधान दलजीत मलिक को गैंगस्टर लॉरेंस के नाम पर धमकी भरा पत्र भेजकर 50 लाख रुपए मांगे और अब जजपा नेत्री से 10 लाख की रंगदारी मांगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *