मुख्यमंत्री मनोहर लाल द्वारा प्रस्तुत हरियाणा के बजट पर प्रतिक्रिया देते हुए मेयर मदन चौहान ने कहा कि वित्त मंत्री होने के नाते मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने राज्य को बेहतरीन बजट दिया है।
तीन लाख रुपये वार्षिक आय वाले बुजुर्गों की भी पेंशन लगाने व एक अप्रैल से बुढ़ापा पेंशन 2500 से बढ़ाकर 2750 रुपये करके बुजुर्गों का सम्मान बढ़ाया है। कुरुक्षेत्र-यमुनानगर रोड को नेशनल हाईवे बनाने से कई जिलों के लाखों लोगों का सफर सुगम होगा।
करोड़ों रुपये के इस बजट से किसान, व्यापारी, मजदूर, कर्मचारी, महिला, युवा समेत हर वर्ग इससे लाभान्वित होगा। नगर निगम क्षेत्र में शेष पात्र अनधिकृत कॉलोनियों को नियमित करने, दिव्य नगर योजना के तहत 500 करोड़ रुपये खर्च करने, शहरों के बुनियादी ढांचे में सुधार पर करोड़ों रुपये खर्च होने से शहरों का कायाकल्प होगा।
इससे शहरवासियों को बेहतर सुविधाएं मिलेगी। इतना बेहतर बजट प्रस्तुत करने के लिए मुख्यमंत्री का हार्दिक आभार।