November 22, 2024

करीब 1 लाख 83 हजार 950 करोड़ का बजट

करीब 11.06 प्रतिशत की बढ़ोतरी

पिछली बार करीब 1 लाख 77 हजार करोड़ का पेश किया गया था बजट

पिछले बजट से 11.6 फीसदी की बढ़ोतरी

20 हजार एकड़ में प्राकृतिक खेती का लक्ष्य

बजट के लिए हर वर्ग से लिया गया सुझाव

दीनदयाल उपाध्याय अंत्योदय योजना का ऐलान

तकनीकी शिक्षा के लिए 1663 करोड़

गृह विभाग के लिए 6826 करोड़

कृषि एवं अन्य गतिविधियों के लिए 7342 करोड़

शिक्षा, खेल एवं संस्कृति के लिए 20340 करोड़

स्वास्थ्य चिकित्सा परिवार कल्याण के लिए 9647 करोड़

बिजली विभाग के लिए 8274 करोड़
पंचायत एवं ग्रामीण विकास के लिए 7202 करोड़

सिंचाई एवं जल संसाधन के लिए 6598 करोड़

जनस्वास्थ्य अभियांत्रिक के लिए 5017 करोड़

पेंशन के लिए 13000 करोड़
बुढ़ापा पेंशन 250 रूपये बढ़ाई गई
अब बुढ़ापा पेंशन 2750 रुपये की गई
भिवानी के गोकुलपुरा में पोषक अनाज अनुसंधान केंद्र बनेगा

परिवहन के लिए 4131 करोड़

शहरी विकास नगर ग्राम आयोजन के लिए 6052 करोड़

उद्योग एवं वाणिज्य के लिए 1386 करोड़

गौ सेवा आयोग का बजट बढ़ाकर 400 करोड़ किया गया

सिरसा के मामियाना में प्रशिक्षण केंद्र बनेगा

SYL नहर के निर्माण के लिए 101 करोड़

एक बार फिर रखा गया SYL नहर के लिए बजट

“SYL के अधिक धन की जरूरत हुई तो सरकार प्रतिबद्ध”

“सोनीपत को मेट्रोपोलिटियन सिटी बनाया जाएगा”

“फरीदाबाद और गुरुग्राम की तर्ज पर सोनीपत में SMDA बनेगा”

11 जिलों में नर्सिंग और पैरामेडिकल कॉलेज

गुरुग्राम में 700 बिस्तर का मल्टी स्पेशलिटी अस्पताल बनेगा

पंचकूला में स्टेट एक्शन सहानूभूति सेंटर बनेगा

7 जिलों में एकीकृत सैनिक सेंटर बनेंगे
70 मोबाइल पशु चिकित्सा केंद्र खोलने की घोषणा

हरियाणा खेल अकादमी स्थापित होगी
गुरुग्राम और फरीदाबाद में अत्याधुनिक डिस्पेंसरी

किलोमीटर स्कीम के तहत 1000 बसें चलेंगी

200 मिनी बसें चलाई जाएंगी
6 जिला स्तरीय ई-पुस्तकालय खोलें जाएंगे

अंबाला और पंचकूला में खेल छात्रावास
200 बिस्तर वाले खेल छात्रावास खोले जाएंगे

कुरुक्षेत्र जिले में साइकिल वेलोड्रोम
करनाल में एक वॉटर स्पोर्ट्स सेंटर का निर्माण होगा

हिसार,रोहतक में वैज्ञानिक खेल प्रशिक्षण

गुरुग्राम में एक प्रौद्योगिकी केंद्र
6ठी से 8वीं तक लिए कौशल शिक्षा
पीएम श्री योजना के तहत हर ब्लॉक में दो स्कूल

पंचकूला में विद्या समीक्षा केंद्र खोला जाएगा

प्रतियोगी परीक्षा के लिए फ्री कोचिंग दी जाएगी

जिन जिलों में जिला परिषदों के भवन नहीं,वहां बनाए जाएंगे

नए पार्क और व्यायामशालाएं बनाई जाएंगी

श्मशान भूमि और कब्रगाहों के विकास के लिए शिवधाम योजना

शहद व्यापार नीति तैयार करने का प्रस्ताव

तीन नए बागवानी उत्कृष्टता केंद्र स्थापित करने का प्रस्ताव

गन्नौर में अंतरराष्ट्रीय मंडी खोली जाएगी
मंडी का निर्माण इस साल शुरू होने की उम्मीद

तीन नई मैट्रो लिंक परियोजनाएं शुरू की जाएंगी

अगले 2 साल में 4000 नए प्ले-वे स्कूल खोले जाएंगे

हिसार,महेंद्रगढ़ और अंबाला में मस्टीमॉडल लॉजिस्टिक्स पार्क खोले जाएंगे

फरीदाबाद-पानीपत में सह व्यापार केंद्र
वरिष्ठ नागरिक सेवा आश्रम योजना शुरू की जाएगी

गुरुग्राम, नूंह में 10,000 एकड़ पर अरावली सफारी पार्क स्थापित होगा

सूरजकुंड में अक्तूबर-नवंबर, 2023 में दिवाली उत्सव मेला आयोजित होगा

800 मैगावाट क्षमता के एक नए थर्मल पावर प्लांट का निर्माण किया जाएगा

पी.एम.- कुसुम’ योजना के तहत 70,000 नये सौर-पंप स्थापित किये जाएंगे

4,000 ऑन-फार्म वाटर टैंक बनाए जाएंगे

मान्यता प्राप्त मीडियाकर्मियों को कैशलेस चिकित्सा सुविधा दी जाएगी

‘पंडित लख्मी चंद कलाकार सामाजिक सम्मान’ योजना के तहत कलाकारों को पेंशन

‘हरियाणवी कला प्रसार’ योजना शुरू की जाएगी

‘सेवा सेतु’ पोर्टल शुरू किया जाएगा
जींद में अग्निशमन सेवा प्रशिक्षण केंद्र स्थापित किया जाएगा

साइबर अपराधों को रोकने के लिए हर जिले में कम से कम एक मोबाइल फोरेंसिक साइंस यूनिट

महेंद्रगढ़ के गोलवा गांव में तांबे के खनिज ब्लॉक की नीलामी की जाएगी
9 शहरों में सिटी बस सेवा शुरू की जाएगी

गुरुग्राम में ‘सिटी इंटरचेंज टर्मिनल’ स्थापित किया जाएगा

गुरुग्राम में 26 एकड़ भूमि पर हेली-हब स्थापित किया जाएगा

‘दिव्य- नगर योजना के तहत 500 करोड़ रुपये खर्च किये जाएंगे

बड़े शहरों में सीवरेज के बुनियादी ढांचे में सुधार के लिए अलग से बजट का प्रावधान

750 ग्राम पंचायतों में स्ट्रीट लाइटें लगाई जाएंगी

500 युवा किसानों को ड्रोन संचालन में प्रशिक्षण दिया जाएगा

2 लाख युवाओं को प्रशिक्षण देने का प्रावधान

कौशल प्रशिक्षण के लिए 250 करोड़
ग्रुप-C,ग्रुप-D के लिए CET के माध्यम से 65,000 से अधिक पदों पर भर्ती होगी

इलेक्ट्रिक मोबिलिटी के लिए मानेसर में एक उत्कृष्टता केंद्र स्थापित किया जाएगा

‘मुख्यमंत्री कौशल मित्र फैलोशिप’ योजना शुरू की जाएगी

युवाओं के लिए स्टार्ट-अप के लिए ‘वेंचर कैपिटल फंड’ स्थापित किया जाएगा
शेष पात्र अनाधिकृत कॉलोनियों को नियमित किया जाएगा

‘दिव्य नगर योजना के तहत 500 करोड़ रुपये खर्च किये जाएंगे

सांझी डेयरी नामक एक योजना शुरू की गई

ग्राम पंचायतों और पैक्स की भूमि पर पशु शेड का निर्माण होगा

इथेनॉल उत्पादन में विविधता लाने का फैसला

स्कूल न जाने वाले बच्चों का करवाया जाएगा सर्वे

पर्यावरण एवं वन के लिए 657 करोड़
ग्राम सचिवों के समकक्ष 2250 पदों का सृजन किया गया

857 पदों को 2023-24 की पहली छमाई में भरा जाएगा

MSME विनिर्माण नवाचार और उत्कृष्टता नीति लागू करेंगे

ई-साइकिलिंग को भी बढ़ावा दिया जाएगा

2 सालों में 4 हजार आंगनबाड़ी केंद्र खोलने का निर्णय

किसान ऊर्जा कुशल पंपसेट स्थापित होंगे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *