November 25, 2024

भारतीय जनता पार्टी के प्रदेशाध्यक्ष श्री ओम प्रकाश धनखड़ ने हरियाणा के गृह एवं स्वास्थ्य मंत्री श्री अनिल विज की कार्यशैली की जमकर प्रशंसा करते हुए कहा कि “अनिल विज बहुत ही महत्वपूर्ण तरीके से अंतिम व्यक्ति तक न्याय पहुंचाने के लिए कार्य करते हैं, वह जनता दरबार लगाते हैं और उन्हें लगता है कि इनकी लोकप्रियता काफी दूर तक पहुंच गई है। अनिल विज काफी श्रमसात है जोकि आधी-आधी रात तक लोगों की समस्याएं सुनते हैं और निपटारा करते हैं।“

भाजपा प्रदेशाध्यक्ष ओम प्रकाश धनखड़ बुधवार को गृह मंत्री अनिल विज के आवास पर उनका हालचाल जानने के उपरांत पत्रकारों से बातचीत कर रहे थे। उन्होंने कहा कि चिरायु कार्ड बनाने में हरियाणा यूनिक है। इसका श्रेय मुख्यमंत्री मनोहर लाल और स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज को जाता है। योजना में सवा करोड़ की आबादी कवर हो गई है और मात्र चिरायु कार्ड योजना के दम पर ही भाजपा हरियाणा में अगले चुनाव में विजयीश्री हासिल करेगी। उन्होंने कहा चिरायु योजना बड़ी योजना है जिसमें लाभ पात्रों का पांच लाख तक का मुफ्त ईलाज संभव हो रहा है।

गौरतलब है कि गृह मंत्री अनिल विज की विगत दिनों पीजीआई चंडीगढ़ में सिर की माइनर सर्जरी के बाद डॉक्टरों ने उन्हें आराम करने का सलाह दी थी।

स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज ने लोगों के टेस्ट करवाकर यूनिक कार्य किया : प्रदेशाध्यक्ष धनखड़

भाजपा के प्रदेशाध्यक्ष ओम प्रकाश धनखड़ ने कहा कि चिरायु योजना से आगे बढ़ते हुए स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज ने प्रदेश के लोगों के स्वास्थ्य टेस्ट कराने शुरू किए है जोकि एक यूनिक कार्य है। इन टेस्टों के माध्यम से लोगों की छिपी हुई बीमारियां पकड़ी जा रही है और उनके ईलाज हो रहे हैं जोकि एक यूनिक आईडिया है। पूरे भारत में स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज से लोग सीख कर आगे बढ़ रहे हैं और उन्हें यह लगता है कि इनके कार्यकाल में बेहतरीन कार्य हो रहे हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *